यूपी में तेज बारिश से गंगा उफान पर, डूबी कई घाटें, हिमाचल में 37 सड़कें बंद
Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 20 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी के कानपुर में तेज बारिश होने के कारण गंगा उफान पर हो गई है.
Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 20 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने मंगलवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट है.
कानपुर में तेज बारिश से गंगा उफान पर
कानपुर में तेज बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. कई घाट डूब गए हैं. कई इलाकों में पानी भर गया है. हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते NH-5 (भारत-तिब्बत) समेत 37 सड़कें बंद कर दी गई हैं. मध्य प्रदेश में एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर होकर आगे बढ़ गया है. प्रदेश में 22 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है.
दिल्ली में लुड़का तापमान
राजधानी में बुधवार सुबह से शुरु हुई रिमझिम बारिश का दौर रात तक चलता रहा. टिप-टिप बारिश से दिल्ली के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. बादलों ने पूरे दिन सूर्य को अपने में साए में छिपाए रखा. इस बीच नम हवाएं भी चलती रहीं. इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में शाम साढ़े पांच बजे तक 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश का अंदेशा जताया है.
21 सितंबर को कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं
मौसम विभाग ने 21 सितंबर को किसी भी राज्य में भारी या अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इसके अलावा हिमाचल में लगातार बारिश होने के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं.