Weather Update : कर्नाटक में लगातार बारिश के कारण स्कूलों व कॉलेज में छुट्टी का ऐलान, इन राज्यों में बरसेंगे बादल
Monsoon News : मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कि है कि इस सप्ताह देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी. जिसके वजह से बाढ़ प्रभावित राज्यों की परेशानी और बढ़ सकती है.
Monsoon News : देशभर में मानसून की एंट्री हो चुकी है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं कुछ राज्यों में वर्षा कहर बन गई है. गुजरात, महाराष्ट्र, असम और हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कि है कि इस सप्ताह देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी. जिसके वजह से बाढ़ प्रभावित राज्यों की परेशानी और बढ़ सकती है. बारिश के कारण कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में 5 जुलाई की छुट्टी घोषित की गई है.
दिल्ली का मौसम अपडेट
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून का आगमन हो गया है. लेकिन इसके बाद भी लोगों को उपसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में सोमवार को तपिश वाली गर्मी से लोग परेशान हुए. जिससे उनकी परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही रहेगी. साथ ही हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
इन राज्यों में होगी बारिश
आईएमडी ने जानकारी दी कि देश के कुछ राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. इनमें उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और मिजोरम शामिल हैं. इसके अलावा इस साल मानसून छत्तीसगढ़ में देरी से पहुंचा. साथ ही हिमाचल में बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया और सैलानियों के चेहरे खिल उठे.
यूपी में बारिश के आसार
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. बुधवार 5 जुलाई को लखनऊ और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. यूपी में मंगलवार को कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.