score Card

Weather Update: दिल्ली में लू के तेवर बरकरार, तापमान 43°C के पार, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को राजधानी के रिज इलाके में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और लू जारी रहने की चेतावनी दी है. आइए जानते हैं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का तापमान कैसा रहने वाला है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: शुक्रवार को दिल्ली के रिज इलाके में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार को भी लू जैसे हालात बने रह सकते हैं, जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना कम है.

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी, लू और सूखी हवाएं जारी रहने की संभावना जताई गई है. वहीं देश के अन्य हिस्सों में मौसम की स्थिति अलग-अलग बनी रहेगी, जिसमें कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में पारा 43.3 डिग्री के पार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के रिज स्टेशन पर तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि मुख्य वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन ने 41.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. अयानगर और पालम जैसे इलाकों में भी क्रमशः 42.2 और 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

शनिवार को भी लू की संभावना

IMD के मुताबिक, शनिवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू जैसे हालात बने रह सकते हैं. इस दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मानदंडों के अनुसार, जब मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर हो, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री या उससे अधिक और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री या उससे अधिक हो, तब हीटवेव घोषित की जाती है.

इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी

  • मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए हीटवेव (लू) की चेतावनी जारी की है।

  • प्रभावित राज्य: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, झारखंड और ओडिशा।

  • अगले में 24 घंटों दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है।

  • इन राज्यों में 1 मई तक गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलने की संभावना है।

  • मौसम विभाग लोगों को धूप में निकलने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।

कहां-कहां होगी बारिश और आंधी?

पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों के दौरान तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई गई है. 26 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज आंधी और बारिश हो सकती है. नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 और 29 अप्रैल को भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

calender
26 April 2025, 07:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag