Weather Update: दिल्ली में गर्मी का सितम, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सूरज की तपिश दिन में झुलसाने लगी है और मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: राजधानी दिल्ली में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिन चढ़ते ही सूरज की तीखी किरणें लोगों को परेशान करने लगी हैं और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्लीवासियों को अभी से मई-जून जैसी गर्मी का अनुभव होने लगा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में साफ किया है कि अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसके साथ ही तेज और गर्म हवाएं चलने का भी अनुमान है. जानिए आने वाले दिनों में दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा और वायु गुणवत्ता की स्थिति क्या है.

शनिवार को तापमान औसत से ऊपर

शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 0.7 डिग्री अधिक रहा. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 47 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.

तेज हवाओं के साथ गर्म दिन का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने रविवार के लिए आसमान साफ रहने और तेज तथा गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, 11 अप्रैल तक तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल सकती है और पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.

वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही. शाम 6 बजे एक्यूआई 161 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के मापदंडों के अनुसार, 0-50 एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.

लोगों ने दोपहर में बाहर निकलना किया बंद

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते दिल्लीवासियों ने दोपहर के समय बाहर निकलना कम कर दिया है. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल मौसम से राहत की कोई उम्मीद नहीं है और तापमान में वृद्धि जारी रहेगी.

calender
06 April 2025, 08:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag