Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्मी का प्रकोप, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में लगातार वृद्धि होगी. वहीं, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी के आसार हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार तेजी होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के संकेत मिले हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 25 और 26 मार्च को भी मौसम शुष्क रहेगा, इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

उत्तर प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बदायूं, बरेली, आगरा, अलीगढ़ समेत कई जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 26 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. किसी भी हिस्से में बारिश या तेज हवा का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस दौरान दिन में तेज धूप पड़ सकती है. 27 और 28 मार्च को भी मौसम साफ रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि, कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान सामान्य बना रहेगा. मैदानी इलाकों में सूरज की तपिश तेज होती जा रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं. सुबह और शाम के समय हल्की ठिठुरन महसूस हो सकती है. आने वाले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.

पश्चिम बंगाल में आंधी-बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवा के अनुकूल रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले में एक या दो स्थानों पर तेज हवा, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में भी तेज हवा और हल्की बारिश के साथ तूफान की आशंका जताई गई है.

calender
23 March 2025, 07:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो