Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्मी की मार, जानें उत्तर भारत में मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है. तेज धूप और बढ़ते तापमान के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, हालांकि कुछ इलाकों में तेज हवाओं और हल्की बारिश से मामूली राहत मिलने की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. नौ दिनों की राहत के बाद तेज धूप और चुभन भरी गर्मी ने एक बार फिर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. वेदर एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दो दिनों में तापमान और बढ़ सकता है.

उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है. उत्तराखंड में भी तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-NCR में बढ़ा तापमान

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 26 और 27 मार्च को भी तेज गर्मी रहने की संभावना है. 27 मार्च के बाद से हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ सकती है. 28 से 30 मार्च के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रह सकता है.

राजस्थान में गर्मी ने दिखाने शुरू किए तेवर

राजस्थान में लगातार बढ़ते तापमान ने गर्मियों की आहट दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ के बार-बार सक्रिय होने से मार्च के पहले और दूसरे सप्ताह में मौसम ठंडा बना रहा, लेकिन अब इसका असर खत्म हो चुका है और तेज गर्मी लौट आई है. पिछले तीन दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिन और रात के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास अधिक होने लगा है. आने वाले दिनों में भी तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में भी तापमान में वृद्धि 

उत्तराखंड में भी शुष्क मौसम के चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक गर्मी का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन कुल मिलाकर, पूरे राज्य में तापमान बढ़ने की संभावना बनी हुई है, जिससे दिन के समय गर्मी अधिक महसूस होगी.

यूपी में हर दिन बदल रहा मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम हर दिन बदल रहा है. 25 और 26 मार्च को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. 27 मार्च से प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है.

calender
25 March 2025, 07:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो