Weather Update : देश के 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में लगातार एक हफ्ते होगी बारिश

Weather Update : आईएमडी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश और गुजरात सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Weather News : देशभर में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। बरसात के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग के मानसून को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश और गुजरात सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कोकण गोवा मध्य भारत के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में भी गहरे बादल छाए हुए हैं।

आईएमडी का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार उत्तर पश्चिमी खाड़ी से उत्पन्न निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भाग की तरफ बढ़ रहा है। जिसके कारण एमपी में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही आज देश के कई हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।

पहाड़ी क्षेत्रों का मौसम

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए चेतावनी जारी की है। हिमाचल की राजधानी शिमला में भी भारी बारिश हुई है। अगले पांच दिनों में प्रदेश के 6 जिलों में सामान्य से 40 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली में अगले एक सप्ताह लगातार बारिश होने की संभावना है।

बारिश की वजह से राजधानी और नोएडा के कुछ इलाकों में जलभराव भी हो गया है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली और आस-पास की जगहों पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बैछारें पड़ने का अनुमान है।

calender
30 June 2023, 10:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो