कुदरत की तबाही: देखें क्या हो गए हैं हिंदुस्तान के हालात

Weather Update: इन दिनों देश के बड़े हिस्से में बारिश के कारण हालात खराब बने हुए हैं. उत्तर में हिमाचल, उत्तराखंड हो या दक्षिण में आंध्र प्रदेश तेलंगाना या फिर मध्य में मध्य प्रदेश राजस्थान ही क्यों न हो. सभी जगहों पर पानी ही पानी मचा हुआ है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट में 'हिंदुस्तान जलमग्न' के हालात.

Weather Update: आसमानी आफत से आधा हिंदुस्तान जलमग्न है. भारी बारिश से नदियां नाले उफान पर हैं. सड़कें सैलाब बनी हैं और घर मकान दरिया की बीच आ गए हैं. कई जिंदगी इस जल तांडव का शिकार हो गईं तो कुछ को बचाने के लिए NDRF और SDRF के जवान जुटे हैं. भीषण बाढ़ से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है. जहां देखो वहां पानी ही पानी है. जैसे सैलाब सबको बहाकर ले जाएगा.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो