मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, पारा 35°C पहुंचा, बिहार को बाढ़ से मिली राहत
Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अक्टूबर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश लौट आई है.
Weather Update: देशभर में कई-कई जगह बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के नॉर्थईस्ट राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई है, इनके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में भी बारिश हो सकती है.
मानसून की वापसी के बीच बारिश ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में दस्तक दी है. जबलपुर समेत बाकी के 21 जिलों में मानसून की विदाई लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने रोक दी है. इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है जबकि पश्चिमी हिस्से में तेज धूप निकल रही है.
नेपाल में बाढ़ की स्थति
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.वहीं, राज्य के कई जिलों में दोपहर का तापमान 35°C के पार रहा.य इसमें ग्वालियर में 35°C, गुना 35.4°C, रतलाम में 35°C और नौगांव में 35.2°C शामिल रहे. नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण बिहार में बीते दिनों 30 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी.
गंडक, गंगा, कोसी जैसी नदियां उफान पर रहीं. अब नदियों का जलस्तर कम हुआ है. साथ ही राज्य से मानसून की विदाई भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों में पूरी तरह से मानसून की विदाई हो जाएगी.
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने 18 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है. इसके कारण मौसम में बदलाव आया है. दिल्ली में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.435°C रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 23°C रह सकता है.