दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश, अब और बढ़ेगी ठंड; GRAP-3 की पाबंदियां हटीं

Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश हुई है. बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ेगी, वहीं हवा में सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर से GRAP-3 के तहत लगाई गई पाबंदियां हटा ली गई हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हुई बारिश ने प्रदूषण स्तर में गिरावट लाते हुए लोगों को राहत पहुंचाई है. हल्की बारिश के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार देखा गया, जिससे सरकार ने GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियां हटा दी हैं.

दिल्ली-एनसीआर में किन इलाकों में हुई बारिश

आपको बता दें कि सोमवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश हुई. गुरुग्राम में तेज बारिश से ठंड बढ़ गई, जबकि रेवाड़ी में हल्का कोहरा और ठंडी हवाओं का अनुभव किया गया. मौसम विभाग ने आगे भी हल्की बारिश की संभावना जताई है, जो फसलों के लिए लाभकारी हो सकती है.

GRAP-3 की पाबंदियां हटीं

वहीं आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तेज हवा और बारिश के चलते AQI में सुधार को देखते हुए GRAP-3 की पाबंदियां हटाने का निर्णय लिया. शुक्रवार को लगाए गए ये प्रतिबंध दो दिन बाद ही वापस ले लिए गए. हालांकि, GRAP-1 और GRAP-2 के प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे.

किन प्रतिबंधों में मिली राहत?

  • BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों के उपयोग पर लगी रोक हटा ली गई है.
  • दिल्ली और एनसीआर में निर्माण कार्यों पर लगी पाबंदी भी समाप्त कर दी गई है.
  • सरकारी और सिविक एजेंसियों के कार्यालयों के समय में बदलाव की अनिवार्यता समाप्त की गई है.

एक्यूआई में सुधार का कारण

इसके अलावा आपको बता दें कि रविवार शाम दिल्ली का AQI 339 था, जो शाम 5 बजे घटकर 335 हो गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार AQI 350 से कम होने पर GRAP-3 के प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं, इसलिए GRAP-3 पाबंदियां हटाई गई हैं. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने प्रदूषण स्तर में सुधार लाते हुए जनजीवन को राहत दी है. GRAP-3 की पाबंदियां हटाए जाने के बाद सामान्य गतिविधियों को फिर से अनुमति मिल गई है.

calender
06 January 2025, 09:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो