Weather Update: दिल्ली वालों हो जाओ तैयार! फिर सताने वाली है भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
Weather Update: दिल्ली में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से राजधानी में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. बीते दिनों राहत देने वाली धूल भरी आंधी और बारिश के बाद अब मौसम एक बार फिर तपने लगा है.

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 16 अप्रैल से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लू चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक, इस बार दिल्लीवासियों को पिछले साल की तुलना में अधिक तीव्र गर्मी झेलनी पड़ सकती है. बीते दिनों राहत देने वाली धूल भरी आंधी और बारिश के बाद अब मौसम एक बार फिर तपने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल (मंगलवार) को दिल्ली में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है और आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. इस दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रात के समय तापमान में हल्की वृद्धि होकर 26 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.
15 अप्रैल के बाद गर्मी में लगातार इजाफा
आईएमडी की रिपोर्ट बताती है कि 15 अप्रैल के बाद गर्मी में लगातार इजाफा होगा. 17 अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 16 और 17 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन इससे तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी. 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन गर्मी का असर कम होता नहीं दिख रहा.
कब मिलेगी राहत?
दिल्ली में 19 अप्रैल के बाद तापमान में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि तब तक गर्म हवाओं और लू से बचाव बेहद जरूरी है. मौसम विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर अलर्ट जारी कर रहा है.
सोमवार को सामान्य से ज्यादा रहा तापमान
सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत के अनुरूप था. बीते सप्ताह हुई बारिश और आंधियों ने कुछ राहत जरूर दी थी, लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली है.