Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिनों में हो सकती है बारिश, बिहार और छत्तीसगढ़ में चलेगी गर्म हवा

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आज और अगले तीन दिनों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मध्यम बारिश होने की संभावना है जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज किया जा सकता है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Weather Update Today: इस बार मानसून देर से दस्तक दी है जिसके कारण उत्तर भारत भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में सूर्य का तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा चुका है। इस कड़ी में मौसम विभाग ने आज कुछ राज्यों के लिए राहत की खबर सुनाई है। दरअसल, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद जताई है। 

दिल्ली एनसीआर में लगातार चार दिन होगी बारिश-

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को आज गर्मी से राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली में हल्की बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट होगी जिसके चलते तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पर रह सकती है।  

बिहार और छत्तीसगढ़ में चलेगी गर्म हवा-

तटीय क्षेत्र में कई स्थानों पर गर्म हवा चलने से लू की स्थिति बनी रहेगी। आंध्र प्रदेश में एक दिन और बिहार के कई इलाकों में तीन दिन तक लू चल सकती है। वही पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में एक दिन और पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो दिन तक लू का असर देखने को मिलेगा।

बिपरजॉय cyclone का दिखेगा असर-

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुजरात में दस्तक देने के बादआज राजस्थान इससे प्रभावित हो सकती है। हालांकि, तापमान की रफ्तार में कमी देखी जारही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत राजस्थान, पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले तीन चार दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। 

calender
16 June 2023, 10:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो