Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम
Monsoon Update : भारतीय मौसम विभाग ने अहम जानकारी दी है. आईएमडी के अनुसार देश के कई हिस्सों में रविवार को बारिश होने की संभावना है.
Monsoon News : देश में मानसून की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम के इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने अहम जानकारी दी है. आईएमडी के अनुसार देश के कई हिस्सों में रविवार को बारिश होने की संभावना है. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चल सकती है.
दिल्ली में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार 6 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में अगले चार दिनों तक काले बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बरसात होने की संभावना है. वहीं आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा 10 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा का दौर शुरू होगा.
यूपी का मौसम
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में अगले पांच दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. यूपी में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही देश के पूर्वी क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
अन्य राज्यों का मौसम
बिहार के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, सारण, नालंदा, शेखपुरा समेत अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब की बात करें तो पंजाब में शनिवार को सुबह से झमाझाम बारिश हुई. फिर धूप निकलने के बाद उपस भरी गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ा. रविवार को प्रदेश के कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.