Weather Update : दिल्ली में पिछले कई दिनों से लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है ऐसे में लोगों ने अभी से सर्दियों वाले कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होगी. जिससे दिल्ली में और भी ठंड पड़ेगी. आज पूरे दिन दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में हल्की बारिश देखी जा सकती है.तो वहीं कर्नाटक और बाकी कई जगहों पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
देश के कई हिस्सों में आज मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है तो वहीं कई जगहों पर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानी आज कई इलाकों में बारिश देखी जायेगी.
आज तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक केरल में भारी बारिश की चेतावनी दी है. आने वाले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, आदि जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी है.
दिल्ली एनसीआर में बारिश फिर से और भी ज्यादा ठंड बढ़ा सकती है. दिल्ली में ठंड बढ़नी सितंबर से शुरू हुई है. लेकिन अब बारिश की बूंदे दिल्ली के लोगों को और भी मुश्किल में डाल रही हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में भी पिछले कुछ दिनों में काफी बुरा हाल था. लेकिन अब वहां पर बारिश थमी, लेकिन आज फिर से मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में भूस्खलन ने काफी भयंकर तबाही मचा रखी थी. फिलहाल लोगों को इस आपदा से राहत है. First Updated : Tuesday, 10 October 2023