बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में लू से राहत मिलेगी। इस दौरान हीटवेव न चलने से लोगों को गर्मी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। इसके अलावा उत्तर पश्चिमी, पूर्वी मध्य और दक्षिण भारत के कई इलाकों में आने वाले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में सोमवार 24 अप्रैल को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे व हल्की बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार राजधानी में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और इसके साथ हल्की वर्षा भी होगी।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम था। आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आगामी 2-3 दिनों तक वर्षा होने के आसार हैं। इसके बाद 28-29 को फिर वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर आदि में बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में यूपी में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों पर 23 से 25 अप्रैल तक ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में के कई इलाकों में 24 अप्रैल को बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।
आईएमडी ने 26 से 27 अप्रैल के दौरान मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि 24 अप्रैल को दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में कई जगहों पर ओले पड़ सकते हैं।
पटना मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कुछ हिस्सों में आज बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं विभाग ने आज को भोजपुर सारण सिवान जिले के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के 3 जिलों को अलावा बाकी के सभी शहरों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवा चलने पूर्वानुमान है। साथ ही इस दौरान बिजली चमकने और बूंदाबांदी की भी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान लू (Heat Wave) चलने की कोई आशंका नहीं है. पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार नॉर्थईस्ट भारत में अगले 2-3 दिनों तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। आज मेघालय व असम में वर्षा हो सकती है।
आईएमडी ने सोमवार को रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले में आज येलो अलर्ट जारी किया है। 27 अप्रैल से राजधानी समेत कई इलाकों में फिर से तापमान बढ़ सकता है। और लोगों को गर्मी की सितम एक बार फिर झेलना पड़ेगा। First Updated : Monday, 24 April 2023