Weather Update : मौसम विभाग ने आज दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों का बारिश का अलर्ट किया जारी

आईएमडी के अनुसार सोमवार को दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में बारिश होने का अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

रविवार 7 मई की शाम को देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम में बढ़ा बदलाव देखने को मिला। इस दौरान कई राज्यों में तेज हवाएं चली और बारिश भी हुई। मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं शाम के समय उत्तर भारत में मध्यम से तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार सोमवार को दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में बारिश होने का अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली का मौमस

दिल्ली में रविवार को मौमस अचानक बदला जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान दिल्ली के आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ सकती है। वहीं आज 8 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इसके अलावा 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर, दौराला, बागपत, सोनीपत और होडल कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। यूपी के गुलावटी, संभल, कासगंज, हाथरस, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, हापुड़, और मथुरा जैसे अन्य क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। वहीं पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों तक मेघालय, केरल, असम, कर्नाटक, और अरुणाचल प्रदेश में बारिश के हो सकती है।

पहाड़ों का मौसम

वहीं हिमालयी इलाकों में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सोमवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आसपास के अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

calender
08 May 2023, 11:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो