Weather Update : पहाड़ों की हवाओं ने बढ़ाई ठंड, इन इलाकों में मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
Weather Update : देशभर में ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में न केवल ट्रेनों की रफ्तार थम रही है, बल्कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
हाइलाइट
- इन इलाकों में छाया घना कोहरा.
- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
Weather Update: कई इलाकों में तापमान लगातार बदलता हुआ दिख रहा है. कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं कोहरे का कहर छाया हुआ है. तो वहीं कुछ जगहों पर तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बरकरार है.
इन इलाकों में छाया घना कोहरा
घने कोहरे के कारण गुरुवार को भी सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भारी असर पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे में कुछ कमी रही, लेकिन पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, बिहार, दिल्ली पश्चिम उत्तर प्रदेश, असम झारखंड के हिस्सों में घना कोहरा छा रहा है.
घने कोहरे का उड़ानों पर असर
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों में उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है. दिल्ली, पंजाब व उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया है, गुरुवार सुबह दिल्ली में आईजीआइ एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते सुबह-सुबह लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा.
हालांकि बाद में कोहरे पड़ने के हल्की धूप भी लोगों को नजर आई. कोहरे का सबसे प्रभाव यातायात पर पड़ रहा है, पिछले 5 दिनों में विलंबित उड़ानों की संख्या पहली बार 200 के नीचे 187 रही. चार उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर 14 उड़ानें रद कर दी गईं. कोहरे के कारण दिल्ली आनेव वाली 18 ट्रेनें छह घंटे तक देरी से चलीं.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
दो दिन से लगातार धूप निकलने के कारण जम्मू में कोहरा कम हुआ है और तापमान भी बढ़ा है. कश्मीर में वर्तमान में चिल्ले कलां का दौर चल रहा है. 40 दिन की इस अवधि में सबसे अधिक ठंड पड़ रही है, जिसके चलते तापमान में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. वहीं यदि हिमाचल की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में येलो अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं वहां के 14 गांवों में बर्फ की चादर ओढ़ ली है.