Weather Update : दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानसून ने दी दस्तक, आज यहां होगी झमाझम बारिश

Weather Update : दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।मौसम विभाग ने सोमवार को केरल, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है।

Weather Update : भारत के कई हिस्सों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश के कारण लोगों को तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है। तेज हवाओं के साथ मौसम बादल छाए हुए हैं। इस बदलाव से चारों तरफ मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि जिन राज्यों में मानसून का आगमन नहीं हुआ है वहां तीनों दिनों में पहुंचने की संभावना है।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने सोमवार को केरल, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार 28 और 29 जून को असम व मेघालय, 29 जून को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के इलाकों में 28 जून को हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के हिस्सों में आने वाले 4-5 दिनों में आंधी और तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

दिल्ली का मौसम अपडेट

मौसम विभागे ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली में मानसून ने रविवार 25 जून को दस्तक दी है। राजधानी में इस बार दो दिन पहले ही मानसून का आगमन हो गया। जोकि तीन साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब समय से पहले मानसून पहुंचा हो।

यूपी का मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है। आईएमडी के अनुसार यूपी में लगातार 7 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बताया कि 10 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

calender
26 June 2023, 09:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो