Weather Update : दिल्ली के कई इलाकों में इस महीने लोगों को ठंड का अहसास हुआ है. यहां पर सुबह और शाम की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है तो वहीं दोपहर के समय में तेज धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस साल अभी से ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है. ठंड ने कई शहरों में दस्तक दे दी है. इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण भी देखने को मिल रहा है.
प्रदूषण बढ़ने का एक कारण साल दर साल बढती जा रही है. वाहनों की संख्या के साथ-साथ इसके धुएं का उत्सर्जन भी है. जो लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि यह एक दशक में प्रदूषण 39 प्रतिशत तक बढ़ चुका है.
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोगों को सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. पछुआ के प्रभाव से मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है प्रदेश के कई इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह और शाम धुंध छाई रहेगी.
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश ने लोगों को कांपा रखा है, वहां भी सुबह और शाम की ठंड सता रही है. उत्तराखंड में न्यूनतम पारे में कमी दर्ज की जा रही है.
पहाड़ों पर सुबह शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. जबिक मैदानी क्षेत्रों में भी रात को ठिकुरन बढ़ने लगी है. देहरादून में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है जबकि दिन में चटख धूप खिलने के कारण पारा सामान्य से अधिक है. तो वही देहरादून में भी मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा है. First Updated : Friday, 27 October 2023