Weather Update : पंजाब में कांप रहे हैं लोग, ठंड ने गिराया पारा, मुंबई में रहने वालों को किया गर्मी ने परेशान
Weather Update : पंजाब में बारिश ने कहर मचा रखा है ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तो वो नहीं मुबंई में गर्मी से लोगों को हाल बेहाल है.
हाइलाइट
- पंजाब में कांप रहे हैं लोग तो वहीं मुबंई में गर्मी से परेशान हैं.
Weather Update: पंजाब के सभी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बारिश देखी जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को सुबह-शाम की ठंड का अहसास हो रहा है. तो वहीं कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई तो कहीं-कहीं गिरावट देखी जा रही है. कुछ दिनों के बाद बुधवार को पंजाब के कुछ इलाकों में तेज धूप निकली जबकि कुछ इलाकों में बारिश का कहर जारी है.
सुबह और शाम की बढ़ी ठंड
पंजाब के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को धूप निकली जिससे मौसम में बदलाव देखा गया. रात के तापमान में गिरावट होने से सुबह-शाम ठंडक का अहसास होना शुरु हो गया है. अधिकतर जिलों में धूप निकलने से दिन का तापमान चौबीस घंटों में एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. तो वहीं लुधियाना का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें मंगलवार के मुकाबले 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है.
2015 में दिखा 17 अक्टूबर का तापमान
जहां पर बारिश का कहरा लगातार जारी है तो वहीं कुछ इलाकों में गर्मी का कहर जारी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार का दिन सबसे गर्म रहा. बुधवार को मुंबई में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इस साल अक्टूबर महीने में अब तक सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है, मौसम विभाग ने बताया है कि यह तापमान पिछले एक साल के बाद दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा है कि अक्टूबर महीने का सबसे गर्म दिन साल 2015 में दर्ज किया गया था. वहीं तापमान 17 अक्टूबर को भी दर्ज किया गया है.
दिल्ली के मौसम का हाल
जिस तरह मुंबई और पंजाब का हाल है ठीक उसी तरह दिल्ली के तापमान में भी बदलाव देखा जा रहा है. बीते दो दिनों तक अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट के बाद बुधवार को यह चार डिग्री तापमान बढ़ गया. इसके बावजूद मौसम में ठंडक बरकरार है. मंगलवार को चार डिग्री और गिरावट आई और अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया था. बुधवार को चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30.7 डिग्री पर पहुंच गया.