Weather Update : दिल्ली में उमस से हुए लोग परेशान, मौसम विभाग ने आज किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update : दिल्ली के आस-पास रह रहे लोगों को गर्मी ने काफी परेशान कर रखा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • यूपी  में भी आज से शूरू बारिश. 

Weather Update : दिल्ली में परेशान गर्मी से लोग को आज गर्मी से राहत मिल जायेगी. दिल्ली समेत की इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही आज हवा की गाति 12 से 16 किमी प्रति घंटे चलने वाली है. मौसम विभाग ने जानकारी बताया है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होनी की संभावना है. 

यूपी  में भी आज से शूरू बारिश 

आने वाले दिनों में न केवल दिल्ली में बारिश दिखेंगी बल्कि यूपी के कई राज्यों में भी बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 से 17 सिंतबर तक मौसम के बीच मध्य भारत में एक्टिव मॉनसून की स्थितियां बनेंगी. जबिक मध्य भारत में 13 से 17 सितंबर और पश्चिम भारत में 15 से 17 सितंबर के बीच बारिश होगी. तो वहीं यूपी में भी आज से बारिश होने की संभावना है. 

उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड में 14 -16 सिंतबर, साउथवेस्ट यूपी में 15 और 16 सितंबर, साउथईस्ट यूपी में और पूर्वी राजस्थान में 15-17 सितंबर के बीच जोरदार बारिश होगी. इसके अलावा मध्य भारत को लेकर मौसम विभाग ने बताया पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 13-17 सितंबर, पश्चिम मध्य प्रदेश में 14-17 सितंबर, छत्तीसगढ़ में 15-16 सितंबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना है.

बढ़ेगा तापमान

पिछले 4 दिनों से अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान में आठ डिग्री का इताफा हुआ है अच्छी वर्षा और दिन भर बादल छाए रहने की वजह से 10 सितंबर को मौसम काफी सुहावना था. इस दिन का तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन इसके बाद से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक देखा जायेगा.

calender
14 September 2023, 06:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो