Weather Update : कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल हुआ बेहाल, इन इलाकों में किया येलो अलर्ट जारी

Weather Update : देशभर में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है ऐसे में कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तो वहीं कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है,

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • इन इलाकों में छाया घना कोहरा.
  • उत्तराखंड में मौसम का हाल

Weather Update: यूपी से लेकर दिल्ली तक आज भी कड़ाके की ठंड से लोगों ने सामना किया है. राजस्थान हरियाणा और दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर ने  उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में ले रखा है, राजस्थान से लेकर बंगाल तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया दिल्ली में अगले सात दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं हैं.

इन इलाकों में छाया घना कोहरा

मौसम विभाग का कहना है कि आज से पश्चिमी भारत में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज सुबह राजस्थान में घने कोहरे से लोग कांपते हुए नजर आएं.

हिमाचल प्रदेश 

यदि बात करें पहाड़ी राज्यों की तो हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश न होने के कारण कोहरे को लेकर यह स्थिति बनी हुई है इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है.

उत्तराखंड में मौसम का हाल

उत्तराखंड में हर रोज पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीवन प्रभावित कर रखा है, ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आस-पास इलाकों में 2 दिन तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. कोहरे के चलते रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. देहरादून आने वाली सुबेदारगंज देहरादून लिंक एक्सप्रेस दस जनवरी को एक घंटा 13 मिनट और ग्यारह जनवरी को तीन घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची.

मध्य प्रदेश में मौसम का हाल 

मध्य प्रदेश में बादल छाने के साथ ही कोहरा का कहर जारी है, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार की रात सबसे ठंडी रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सीजन में सबसे कम पारा रहा, वहीं सुंबह घना कोहरा छाने के कारण सूर्यनारायण के दर्शन सुबह 10 बजे के बाद हो सके.

calender
12 January 2024, 07:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो