Weather Update: देशभर में और भी बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: यूपी और दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है, मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आज कई जगहों पर बादल छाए रहने की उम्मीद है.
हाइलाइट
- जम्मू-कश्मीर का मौसम.
- आज छाए रहेंगे बादल.
Weather Update: दिल्ली समेत पूरे भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है ऐसे में लोगों को ठंड से काफी परेशानियां हो रही हैं. हर रोज कड़ाके की ठंड लोगों को सता रही हैं तो वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर समेत यूपी में भी मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है, अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की उम्मीद है.
आज छाए रहेंगे बादल
यूपी सहित पूरे देशभर में घना कोहरा छा रहा है. जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मध्यम कोहरे को सितम हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार 1 या 2 स्थानों पर गुरुवार यानी आज बादल छाए रहने की उम्मीद है. तो वहीं शुक्रवार को मौसम विभाग के अनुसार देशभर में घना कोहरा छायेगा साथ ही बादल गरजने की संभावना है.
बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में और तमिलनाडु ,केरल, में एक या दो स्थानों पर और तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. उप-हिमाचल पश्चिम बंगाल, सिक्कि, बिहार और ओडिशा के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है. जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
जम्मू-कश्मीर का मौसम
वहीं यदि कश्मीर के तापमान की बात की जाएं तो कश्मीर में शुष्क सर्दी के साथ लगातार गिर रहे न्यूनतम तापमान के बीच श्रीनगर में डल झील भी जमने लगी हैं. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे झील के किनारे बर्फ जमनी शुरू हो गई है.