16 राज्यों में बारिश का अलर्ट, बंगाल में 50km की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, अलर्ट जारी

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अक्टूबर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 5अक्टूबर को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर खत्म हो गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के नॉर्थईस्ट राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई है, इनके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में भी बारिश हो सकती है. 

देश के अधिकतर राज्यों से मानसून विदा ले चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की संभावना है, जिससे पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. IMD ने 16 राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

बिहार में  बारिश बिजली गिरने की संभावना

बिहार के 20 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. राज्य के 17 जिलों में 14.62 लाख आबादी पहले से बाढ़ के पानी से घिरी हुई है. ऐसे में बारिश से लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. UP के गोरखपुर में राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से 29 गांवों में बाढ़ की आ गई है. महराजगंज में 20 से अधिक गांव बाढ़ में डूब गए हैं. करीब 50 हजार लोग प्रभावित है.स्कूल-कॉलेज और सड़कें जलमग्न हैं.

वाराणसी में दो घंटे में 6.3 मिमी बारिश

वाराणसी में 3 अक्टूबर को तेज हवाओं के साथ दो घंटे में 6.3 मिमी बारिश हुई. एक जर्जर दो मंजिला मकान ढह गया.दूसरी तरफ, राजस्थान, गुजरात में बारिश नहीं हो रही है। मध्य प्रदेश में दशहरा तक बारिश का अलर्ट नहीं है. राज्य के ग्वालियर में 3 अक्टूबर को तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. छत्तीसगढ़ के रायपुर में 36.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

14 राज्यों को 5858.60 करोड़ रुपए की मदद

केंद्र सरकार ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों को 5858.60 करोड़ रुपए की मदद जारी की. सबसे ज्यादा 1492 करोड़ रुपए महाराष्ट्र के लिए और सबसे कम 19.20 करोड़ रुपए नगालैंड को दिए गए हैं. पश्चिम बंगाल को 468 करोड़ रुपए, केरल को 145.60 करोड़ और बिहार के लिए 655.60 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

calender
05 October 2024, 05:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो