Weather Update: दिल्ली-NCR में चिलचिलाती गर्मी, आज से बढ़ेगा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आसमान साफ रहने और तेज धूप के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

Weather Update: राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आसमान साफ रहने और तीखी धूप के चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 84 से 24 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. राजधानी में सबसे गर्म इलाके पीतमपुरा और रिज क्षेत्र रहे, जहां अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया.
तेज धूप से लोग परेशान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और तीखी धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 26 मार्च तक पारा 37 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे गर्मी का असर और तेज हो जाएगा. सुबह और शाम का मौसम अभी सुहावना बना हुआ है, लेकिन दोपहर में लू जैसी स्थिति बनने लगी है. दोपहर में सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है और लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं.
दिल्ली-NCR की हवा में सुधार
दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिलहाल संतोषजनक बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 144 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. एक दिन पहले गुरुवार को यह 156 था, यानी 24 घंटे में 12 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता संतोषजनक से मध्यम स्तर पर बनी हुई है.