Weather Update: सितंबर की गर्मी ने तोड़ा 14 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, दिल्ली के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा

Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं साथ ही वहां तापमान 40 के पार पहुंच चुका है इस तापमान ने 14 वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं.

Weather Update: पिछले कुछ दिनों में गर्मी से लोगों को राहत मिली थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में लोग भीषण गर्मी से परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी हैं कि मंगलवार को दिल्ली व दिल्ली के आस-पास इलाकों में हल्की बारिश होने के असार हैं. इससे सोमवार को भई दिल्ली में गर्मी ने कहर मचाया है. सितंबर के महीने में मई-जून जैसी गर्मी नवाली फीलिंग आई क्योंकि पारा 40 डिग्री के पार पहुच गया है. 

दिल्ली में सोमवार के दिन 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. लेकिन अब तापमान 40 के पार पहुंच गया है, ऐसे में गर्मी ने पिछली साल का तो रिकॉर्ड तोड़ा ही साथ ही 14 साल पुराना भी रिकॉड तोड़ डाला. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश व दिल्ली के आस-पास रहने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

मंगलावर को बादल छाए रहेंगे साथ दी तेज हवा और बारिश होने की संभावना है. पिछले अगस्त माह में भी किसी दिन तापमान इतना नहीं पहुंचा. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर माह में सर्वाधिक 40.8 डिग्री तापमान 16 सितंबर 1938 को दर्ज किया गया था.

इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर आज बारिश देखी जायेगी साथ ही दिल्ली के सभी इलाकों में आज बादल छाएं रहेंगे साथ तेज हवा और बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में 5 से 8 सितंबर और गुजरात में 7 से 8 सितंबर के दौरान भारी बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं यदि बात करें पूर्वी भारत की तो मौसम विभाग के अनुसार हल्की बूंदाबांदी से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं.

calender
05 September 2023, 07:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो