दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, कश्मीर-हिमाचल में भारी बर्फबारी का ALERT

Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी का असर गहराता जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, तीन जनवरी से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. उत्तराखंड में छह-सात जनवरी को उच्च हिमालय में भारी बर्फबारी की संभावना है, जबकि जम्मू-कश्मीर में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड लगातार अपना कहर बरपा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, तीन जनवरी से उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा, जबकि चार से सात जनवरी तक मैदानों में झमाझम बारिश और पहाड़ों में भारी बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते छह और सात जनवरी को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. जम्मू-कश्मीर में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

जम्मू-कश्मीर - बर्फबारी और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को घाटी के निचले और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई. घने कोहरे और धुंध के चलते रेल यातायात बाधित हुआ, जबकि मुगल रोड लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा. तीन से छह जनवरी तक सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण घाटी के अधिकतर हिस्सों में भारी बर्फबारी का अनुमान है. घाटी के कई जिलों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे है.

हिमाचल प्रदेश - पांच शहरों में तापमान माइनस में

वहीं आपको बता दें कि हिमाचल में गुरुवार को मौसम ने फिर करवट बदली. शिमला सहित प्रदेशभर में बादल छाने और ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई. लाहौल-स्पीति का ताबो -14.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने बिलासपुर, मंडी, ऊना, कांगड़ा और सोलन में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड - ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी का अनुमान

बता दें कि उत्तराखंड में देहरादून, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, टिहरी और उत्तरकाशी जैसे इलाकों की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने ठंड, कोहरे और पाले की समस्या के बने रहने की संभावना जताई है.

बिहार और यूपी - पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

इसके अलावा आपको बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है. पटना में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. डेहरी और बांका 4.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे.

calender
03 January 2025, 06:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो