Weather Update : आज कई राज्यों में तूफानी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Weather News : भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी दी है. आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है.

calender

Weather Report : पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. तेज हवाओं के साथ झमाझमा बारिश लोगों को गर्मी से राहत दी है. लेकिन दूसरी ओर बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है. उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बद्रीनाथ हाईवे को बारिश और भूस्खलन के चलके बंद कर दिया गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी दी है. आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी ने दी चेतावनी

सोमवार को उत्तर प्रदेश समेत पश्चिम के विभिन्न राज्यों, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत व दक्षिण भारत के अधिकतर इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई. वहीं यूपी में तूफानी बारिश देखने को मिली. इस दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में विभिन्न जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने बताया कि 14 सितंबर तक उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है.

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हुए. मौसम विभाग ने राजधानी में 13 से 17 सितंबर तक रोज बारिश की संभावना जताई है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश होने की वजह आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के हल्द्वानी में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भूस्खलन और मलबा आने से जिले में 12 सड़कें बंद हैं. वहीं अगले कुछ घंटों में तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, बिहार, हरियाणा के इलाकों, ओडिशा में हल्की बारिश का अनुमान है. First Updated : Tuesday, 12 September 2023