Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने दिलाई गर्मी से राहत, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को तेज हवाओं ने भीषण गर्मी से राहत दी है. बीते तीन दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम कुछ सुहावना हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. अगले हफ्ते तापमान के फिर से बढ़ने की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. तेज रफ्तार उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने राजधानी का तापमान गिरा दिया है. बीते तीन दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है, क्योंकि आने वाले दिनों में तापमान फिर से बढ़ने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की कम सक्रियता के कारण इस बार दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. इसका असर यह हुआ कि तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ था, लेकिन बीते कुछ दिनों से चल रही तेज हवाओं ने गर्मी के असर को कम किया है. हालांकि, यह ठंडक अस्थायी है और अगले सप्ताह तापमान फिर से चढ़ सकता है. आइए जानते हैं, अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम.

तापमान में गिरावट

शुक्रवार को सफदरजंग मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक था और इस सीजन का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान माना जा रहा है. आर्द्रता का स्तर 65 से 16 प्रतिशत के बीच रहा. इससे पहले, बुधवार को अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

तेज हवाओं का प्रभाव और आगे का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को 34 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो कभी-कभी 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी जा सकती हैं. रविवार और सोमवार को भी तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. मंगलवार और बुधवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि गुरुवार से मौसम साफ होगा और धूप तेज हो सकती है. शुक्रवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

अप्रैल में फिर बढ़ेगी गर्मी

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 30 और 31 मार्च को आसमान साफ रहेगा और हवाएं कमजोर पड़ेंगी, जिससे तापमान बढ़ने लगेगा. इन दो दिनों में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 1 से 3 अप्रैल के दौरान भी हवाएं धीमी रहेंगी और तेज धूप के कारण तापमान 36 से 39 डिग्री तक पहुंच सकता है.

स्काईमेट के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना है और अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी और अधिक तेज हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र से हट रहा है, जिससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी. ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए.

calender
29 March 2025, 07:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो