Weather Update: तेज हवाओं ने दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी पर लगाई लगाम, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: मार्च के आखिरी दिनों में उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट लाकर लोगों को गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी हवाएं जारी रहेंगी. वहीं, कुछ राज्यों में हीटवेव और बारिश की संभावना बनी हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में आज 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं कुछ राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है, जबकि नॉर्थ ईस्ट के कुछ हिस्सों में चक्रवाती प्रभाव के चलते बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. असम में चक्रवाती प्रभाव के कारण अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में 1 व 2 अप्रैल को हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच बूंदाबांदी हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से तेज हवाओं के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है. बादलों की आवाजाही जारी है, जिससे गर्मी कम महसूस हो रही है. आज, 30 मार्च को हवाए 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. नोएडा और गाजियाबाद का तापमान भी लगभग समान रहेगा, जबकि गुड़गांव में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 15 डिग्री रहने का अनुमान है.

उत्तरभारत में कैसा रहेगा का मौसम?

मौसम विभाग ने ओडिशा और दक्षिण-पश्चिम बंगाल में हीटवेव की स्थिति की चेतावनी जारी की है. असम, त्रिपुरा और गुजरात में 2 अप्रैल तक गर्मी और उमस बनी रह सकती है. मध्य भारत में तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटे में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

4 अप्रैल तक रहेगा मौसम का उतार-चढ़ाव

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि के अनुसार, 31 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी और 2 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. 1 और 3 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 4 अप्रैल को फिर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलेंगी, जिससे हल्की ठंडक महसूस होगी. उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा, जिसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान बढ़ने लगेगा.

calender
30 March 2025, 07:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो