Weather Update: दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें उत्तर भारत में मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी में गुरुवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. आइए जानते हैं कि उत्तर भारत के अलग अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. तापमान तेजी से बढ़ते हुए 39 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि कुछ क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री को भी पार कर गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यह गर्मी और भी तेज हो सकती है. 

दिल्ली ही नहीं, उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी तापमान में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है. इससे पूरे क्षेत्र में लू और हीटवेव का खतरा मंडराने लगा है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले सप्ताह कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है, जिससे गर्मी का प्रभाव और भी अधिक बढ़ेगा.

दिल्ली में गर्मी का दौर शुरू

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार को आसमान साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, हवाएं 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 5 अप्रैल को भी मौसम गर्म और शुष्क रहने वाला है, जिसमें अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम 18 से 20 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

6 अप्रैल के बाद से राजधानी में गर्म हवाओं की रफ्तार धीमी हो जाएगी, जिससे तापमान में और इजाफा होगा. अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री के बीच पहुंच सकता है. ऐसे में सुबह से ही गर्मी का असर महसूस किया जाएगा. स्काईमेट वेदर के अनुसार, वीकेंड तक तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और पहली बार इस सीजन में पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है. 7 से 10 अप्रैल के बीच तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना रह सकता है. हालांकि 9 और 10 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी

उत्तर प्रदेश में भी गर्मी लगातार बढ़ रही है, खासकर शहरी क्षेत्रों में. ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरों में अधिक गर्मी महसूस की जा रही है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन और रात दोनों समय गर्मी का असर बढ़ेगा.

राजस्थान में हल्की बारिश

राजस्थान के कोटा संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश दर्ज की गई है. खानपुर, झालावाड़ में दो मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा. गुरुवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 40.7 डिग्री और सबसे कम तापमान अलवर में 12.5 डिग्री दर्ज किया गया.

उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों जैसे उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि बारिश की गतिविधियां कम होंगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मियों की शुरुआत और तीव्र हो सकती है.

calender
04 April 2025, 08:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag