हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच यूपी में 29 लोगों की मौत, कई राज्यों में 0º पहुंचा तापमान; जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के चलते कई राज्यों में शीतलहर जारी है. वहीं बढ़ते ठंड को देखते हुए IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है.
Weather Update Today: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 9 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश - ठंड से 72 घंटे में 29 मौतें
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सर्दी का प्रकोप जानलेवा बन गया है. बीते 72 घंटों में ठंड से 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. राज्य के 16 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में बारिश और ओले गिरने की संभावना भी जताई है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान - पारा गिरा, शीतलहर का कहर
वहीं आपको बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के 35 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. राजस्थान के नागौर में तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बर्फीली हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
तमिलनाडु के ऊटी में पारा शून्य पर
बता दें कि तमिलनाडु के ऊटी (उदगमंडलम) में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां एवलांच (हिमस्खलन) के कारण कंथल और थलाईकुंठा जैसे इलाकों में पाला जम गया है.
कोहरा और दृश्यता में कमी
बताते चले कि देश के 17 राज्यों में घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली में बुधवार सुबह कुछ इलाकों में शून्य दृश्यता रिकॉर्ड की गई, जिससे कई फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित हुईं.
आगामी मौसम पूर्वानुमान
इसके अलावा आपको बता दें कि 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और बिहार में घना कोहरा रहेगा. यूपी में कोल्ड वेव का अलर्ट है, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं 10 जनवरी को बिहार, हिमाचल, यूपी, असम, मेघालय समेत 4 राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है.
राजस्थान और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान में उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है. यहां अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. हरियाणा के 5 जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.