दिल्ली में हवा हुई साफ, पिछले 9 सालों में पहली बार सबसे कम रहा AQI: बना रिकॉर्ड

Delh Weather and AQI Today: इस साल 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच दिल्ली का औसत AQI 238 रहा, जो दिसंबर में अब तक का सबसे कम था. पिछले 9 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब दिसंबर में AQI इतना कम रहा हो.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delh Weather and AQI Today: दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार सुबह का तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 4.1 डिग्री कम है. वहीं, पालम का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों में तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान और गिर सकता है.

9 साल में दिसंबर की सबसे साफ हवा

आपको बता दें कि प्रदूषण के मोर्चे पर राहत की खबर यह है कि पिछले 9 सालों में इस साल दिसंबर के पहले 15 दिन दिल्ली की हवा सबसे साफ रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर के इन दिनों में हवा 'गंभीर' श्रेणी में नहीं पहुंची. बता दें कि 15 में से 6 दिन हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि बाकी दिनों में यह 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। इस दौरान औसत AQI 238 रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में सबसे कम है.

प्रदूषण का बढ़ता स्तर

हालांकि, ठंड के बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है. सोमवार सुबह 5 बजे दिल्ली का औसत AQI 337 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. कई इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया है. प्रदूषण का यह स्तर लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

मौसम विभाग की चेतावनी

इसके साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. ठंड और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. खासकर घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना और स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.

calender
16 December 2024, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो