दिल्ली में और बढ़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 27 को बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update Today: दिल्ली में अगले हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 26-27 दिसंबर के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए 27 दिसंबर के बाद ठंड में तेज़ी से बढ़ोतरी की संभावना जताई है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Weather Update Today: दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 26 और 27 दिसंबर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद राजधानी में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. वहीं शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर और नीचे रहा. वहीं, सफदरजंग के पास सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर तक सीमित हो गई. आइजीआई एयरपोर्ट के पास हल्के कोहरे के कारण दृश्यता 600 मीटर तक रही.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज सुबह मध्यम कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है. 23 दिसंबर की सुबह की शुरुआत मध्यम कोहरे के साथ होगी. दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम और रात में बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. 24 और 25 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा. वहीं बता दें कि आज सुबह में मध्यम कोहरा रहेगा, अधिकतम मध्यम से घना कोहरा छा सकता है, अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है, इसके बाद 26 और 27 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे, 27 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी. बारिश में वृद्धि के साथ-साथ आंधी और तेज हवा चलने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है.

बारिश के बाद ठंड में इजाफा

आपको बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार को राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. क्रिसमस के बाद 26 और 27 दिसंबर को लगातार हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके बाद ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

27 दिसंबर के लिए यलो अलर्ट

वहीं आपको बताते चले कि मंगलवार को घने कोहरे की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. 26 दिसंबर को हल्की बारिश और 27 दिसंबर को कई इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. पिछले दिनों 9 दिसंबर को भी राजधानी में हल्की बारिश दर्ज की गई थी, जिससे ठंड बढ़ी थी.

calender
22 December 2024, 06:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो