दिल्ली में घने कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, 10 राज्यों में हाड़ कंपाएगी सर्दी; बारिश का भी ALERT
Weather Update: देश के कई हिस्सों में 20 से 22 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, जम्मू, पंजाब, सौराष्ट्र और कच्छ शीतलहर की चपेट में हैं. इन राज्यों में अगले चार दिन हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर चलेगी. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update Today: दिल्ली में सर्दी का कहर अपने चरम पर है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे राजधानी में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. सुबह-शाम घने कोहरे के साथ जहरीली हवा की दोहरी मार लोगों को झेलनी पड़ रही है. आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश होने की भी संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई इलाकों में गलन भरी ठंड पड़ रही है. लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं
वहीं आपको बता दें कि कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में भारी बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां तापमान -4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. डल झील और जलापूर्ति लाइनें जम चुकी हैं. पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है.
राजस्थान और झारखंड में भी ठंड का असर
बता दें कि राजस्थान में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. 20 और 21 दिसंबर को भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही, 25-27 दिसंबर के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. झारखंड में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. रांची और अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
देश के अन्य हिस्सों में बारिश का अनुमान
इसके अलावा आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बताया है कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान है.