Weather: उत्तर भारत में तड़पा रही ठंड, दिल्ली-NCR में छाया कोहरा; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत यूपी और आसपास के राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. IMD के अनुसार, 11 जनवरी को हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिण हरियाणा व राजस्थान में ओले गिर सकते हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Weather Update Today: उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में सर्दी चरम पर है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. बता दें कि दिल्ली, यूपी और पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को ठंड का अधिक एहसास हो रहा है. दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, इस महीने का तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 11 जनवरी को उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

राजस्थान में दिखने लगा असर

आपको बता दें कि राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है, जो धीरे-धीरे दिल्ली, पंजाब और यूपी की ओर बढ़ रहा है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. IMD के अनुसार, दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है.

बारिश और बर्फबारी की संभावना

बताते चले कि 11-12 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में हवा की दिशा बदलने से ठंडक बढ़ सकती है.

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी असर

इसके साथ ही आपको बता दें कि IMD ने बताया है कि 14 और 15 जनवरी को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आने वाली हवाओं का असर यहां देखा जाएगा.

कोहरे का कहर जारी

वहीं पिछले सप्ताह सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. हालांकि, अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर कोहरा और बढ़ सकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के बाद घना कोहरा 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है.

calender
10 January 2025, 06:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो