Weather Update Today: दिल्ली में रही सीजन की सबसे सर्द रात, इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे पैर पसार रही है. नवंबर का महीना बीतने के साथ ही तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. साथ ही अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा भी छा रहा है. जिससे विजिबिलिटी भी कम दर्ज हो रही है. जिसका यातायात पर असर साफ देखने को मिल रहा है.
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है. नवंबर का महीना खत्म होते-होते तापमान में लगातार कमी हो रही है और कई जगहों पर घना कोहरा भी छा रहा है, जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है. कई राज्यों में आज भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. गुरुवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में ठंड के बढ़ने के साथ तापमान गिर रहा है. गुरुवार को दिल्ली में अब तक की सबसे ठंडी रात रही. बीते दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन इसको लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है.
दिल्ली में रही सीजन की सबसे सर्द रात
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा हो सकता है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी. यूपी के कुछ जिलों का तापमान 30 डिग्री से भी कम हो चुका है. गुरुवार को उरई में सबसे अधिक तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मुजफ्फरनगर का तापमान 9.6 डिग्री तक गिरा.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, आज तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है, इसलिए यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 25 नवंबर तक बारिश का अलर्ट है. 26 नवंबर को तमिलनाडु, कराईकल, पुद्दुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश हो सकती है, और 27 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान केरल, माहे, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश हो सकती है.