Weather Alert Jan 14: उत्तर भारत में ठंड के बीच मौसम विभाग ने 14 जनवरी की रात से फिर मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड समेत 11 राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है. खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 13-14 जनवरी को कोहरा अधिक घना रहेगा. घने कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
बारिश और ठंड बढ़ाएगी मुश्किलें
आपको बता दें कि 14 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के चलते तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में हल्की बारिश और घने कोहरे की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.
वाराणसी में भी बारिश का असर
बताते चले कि वाराणसी में भी हल्की बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. रविवार को हुई बूंदाबांदी के बाद लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी
वहीं आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. इससे पर्यटकों को जहां सुंदर नजारों का आनंद मिलेगा, वहीं स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
रेल और हवाई यातायात प्रभावित
इसके अलावा आपको बता दें कि घने कोहरे और बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली 26 ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि 8 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. कई उड़ानों पर भी असर पड़ा है. First Updated : Monday, 13 January 2025