दिसंबर में भी गुम है दिल्ली की सर्दी, मुंबई में गर्मी ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड

जहां हर साल दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती थी, इस बार दिल्ली में सर्दी गायब है. अगर तापमान की बात करें तो अब तक 24 डिग्री पर अटका हुआ है और लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुंबई में गर्मी ने अपना 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, 4 दिसंबर 2024 को मुंबई का तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

calender

Weather Update Today: दिसंबर में दिल्ली की सर्दी का अलग ही अंदाज होता है, लेकिन इस बार राजधानी में सर्दी का नामोनिशान नहीं दिख रहा. तापमान 24 डिग्री पर अटका है और लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं. उधर, मुंबई में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 4 दिसंबर 2024 को मुंबई का तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले 16 सालों में दिसंबर का सबसे गर्म दिन साबित हुआ.

दिल्ली में अभी तक ठंड नहीं

आपको बता दें कि दिल्ली जिसे उसकी सर्दी के लिए जाना जाता है, इस बार सुस्त नजर आ रही है. पारा 24 डिग्री सेल्सियस पर है और ठंड का एहसास न के बराबर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिसंबर का महीना इस बार सामान्य से ज्यादा गर्म रहेगा. नवंबर में भी पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने सर्दी के असर को कम कर दिया था.

मुंबई में अभी भी पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

वहीं आपको बता दें कि मुंबई ने दिसंबर की गर्मी के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कलीना वेधशाला में दर्ज किया गया 37.3 डिग्री सेल्सियस तापमान 2008 के बाद का सबसे ऊंचा रहा. इस बीच, कोलाबा और सांताक्रूज में न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ. जानकारों का कहना है कि यह बदलाव साइक्लोन 'फेंगल' की वजह से हो रहा है, जिसने ठंडी हवाओं को रोक दिया है और समुद्र की नमी को बढ़ा दिया है.

कब आएगी दिल्ली में ठंड?

साथ ही मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 10 दिसंबर के बाद ठंड लौट सकती है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दस्तक देगा, जिससे हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बारिश की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड का असली असर दिख सकता है.

सर्दी पर गर्मी का साया

इसके अलावा आपको बताते चले कि इस बार दिल्ली में ''दिल्ली की सर्दी'' सुनने की जगह ''हाय गर्मी'' का नारा लग सकता है. दिसंबर के महीने में ठंड का आना अब भी सवालों के घेरे में है, लेकिन उम्मीद है कि 10 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी और दिल्ली की फेमस सर्दी वापस लौटेगी. First Updated : Thursday, 05 December 2024