कहीं बारिश तो कहीं कोहरे की मार, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल

भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रूप दिखा रहा है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरा बढ़ने लगा है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश और चक्रवात की संभावना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. आइए जानते हैं आज का मौसम हाल.

calender

भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रूप दिखा रहा है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरा बढ़ने लगा है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश और चक्रवात की संभावना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया गया है.

जहां उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर दिखने लगा है, वहीं दक्षिण भारत में चक्रवात और बारिश का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासतौर पर तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोग सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा बढ़ा

दिल्ली और एनसीआर में सुबह के समय कोहरे का असर बढ़ने से यातायात प्रभावित हुआ है. ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है और उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है. दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात में ठंड बढ़ेगी.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम साफ रहने की संभावना है. दिन में हल्की धूप खिलेगी और अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. रात के समय ठंड बढ़ने लगेगी और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, खासतौर पर पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.

बिहार का हाल

बिहार में भी मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पछुआ हवाओं के चलते ठंडक बढ़ने लगी है. सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी. पटना और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव क्षेत्र चक्रवात ‘फेंगल’ का रूप ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात श्रीलंका तट से गुजरते हुए 30 नवंबर की सुबह कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर सकता है. इस दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. First Updated : Friday, 29 November 2024