घने कोहरे के बीच शीतलहर से कांप रहा उत्तर भारत, दिल्ली-UP में राहत नहीं अभी और गिरेगा पारा

Weather Update: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, दिल्ली में दोपहर की धूप ने ठंड से कुछ राहत दी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में सप्ताहांत पर बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

calender

North India Weather: उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप चरम पर पहुंच गया है. बुधवार को सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे चला गया, जबकि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पारा हिमांक बिंदु के करीब पहुंच गया.

कोहरे ने किया जनजीवन प्रभावित

आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इससे ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, हालांकि दोपहर में हल्की धूप खिली.

शीतलहर का सबसे अधिक असर

वहीं आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा प्रभाव दिहाड़ी मजदूरों और कमजोर वर्गों पर पड़ा है. अत्यधिक ठंड के कारण मजदूरों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है. बच्चों और बुजुर्गों को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में तापमान में गिरावट

बताते चले कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक ठंड पड़ने की चेतावनी दी है.

उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव की संभावना जताई है.

बिहार में पछुआ हवाओं का असर

बिहार में ठंडी पछुआ हवाओं के कारण शीतलहर ने जनजीवन प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी ठंड बने रहने का अनुमान जताया है. उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है.

हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में कड़ाके की ठंड

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कांगड़ा, मंडी और अन्य जिलों में पाला गिरने और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कश्मीर घाटी में भी तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित

इसके अलावा आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोटा-पटना एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. हालांकि, विमान सेवाओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. First Updated : Thursday, 09 January 2025