कड़ाके की ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, दिल्ली-UP में घने कोहरे का ALERT जारी पढ़ें आज का मौसम अपडेट

Update Today: उत्तर भारत में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति, अटल टनल रोहतांग और मनाली के सोलंगनाला में ताजा हिमपात हुआ, जबकि शिमला में बारिश दर्ज की गई. पंजाब के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

calender

Weather Update Today: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है. पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए 7 जनवरी को घने कोहरे का 'यलो अलर्ट' जारी किया है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है. 8 से 10 जनवरी तक इसी तरह के मौसम की संभावना जताई गई है.

उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित

आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. घने कोहरे के कारण करीब 150 उड़ानों में देरी हुई और 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं. रेलवे में भी वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से चलीं.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश

वहीं आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति, अटल टनल रोहतांग, मनाली के सोलंगनाला और केलंग में बर्फबारी हुई. शिमला में बारिश दर्ज की गई. बता दें कि मंडी, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. शिमला के डोडरा क्वार में बर्फीले तूफान में फंसे 35 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया.

राजस्थान में स्कूलों में अवकाश बढ़ा

राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम रही. मौसम विभाग ने मकर संक्रांति से पहले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. ठंड को देखते हुए सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां सात दिन और बढ़ा दी हैं.

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप

इसके अलावा आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोहरे और गलन का दौर जारी है. फतेहपुर, कानपुर देहात और चित्रकूट में सर्दी से पांच लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने 7 और 8 जनवरी को कई जिलों में अत्यंत शीत दिवस और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानों में देरी देखी गई. बता दें कि बिहार में भी घने कोहरे का असर जारी है. कई जिलों में दृश्यता बेहद कम हो गई है. अगले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है. First Updated : Tuesday, 07 January 2025