कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, सर्दी ने लोगों का किया बुरा हाल

Weather Alert: दिल्ली-NCR में इस समय शीतलहर का कहर जारी है, जिसके चलते तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई है. इसके अलावा IMD ने अब बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi-NCR Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ सकती है. तापमान में गिरावट के साथ एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है.

उत्तर भारत में ठंड का कहर

आपको बता दें कि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी तक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

वहीं आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अब पश्चिमी हवाएं पूर्व की ओर बढ़ रही हैं, जिससे तापमान में हल्की वृद्धि संभव है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर में 6 जनवरी को बारिश हो सकती है.

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट

बताते चले कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर के चलते ठंड और बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. सुबह और शाम के समय दृश्यता कम होने की संभावना है. कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है.

हरियाणा और पंजाब में यलो अलर्ट

वहीं हरियाणा के सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, अंबाला और करनाल में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब के बठिंडा, बरनाला, मुक्तसर, मोगा और चंडीगढ़ में भी घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा.

बिहार और झारखंड में शीतलहर का प्रकोप

इसके अलावा बिहार और झारखंड में भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. बिहार के मोतिहारी में 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पटना एयरपोर्ट पर रविवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता 900 मीटर से भी कम रही, जिससे उड़ानों में देरी और रद्द होने की स्थिति बनी.

calender
06 January 2025, 06:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो