Weather Update Today: उत्तर भारत में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दिल्ली-NCR में रातभर हुई बारिश

Weather: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा और घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण बुधवार को IGI एयरपोर्ट से चलने वाली करीब 500 उड़ानें देरी से चलीं, इनमें से करीब आधी उड़ानें एक घंटे या उससे अधिक की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Weather Update Today: उत्तर भारत में इन दिनों ठंडी हवाओं और बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह हुई बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. बता दें कि दिल्ली में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई और रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ. IMD के अनुसार, पालम में सुबह 4:30 बजे दृश्यता शून्य रही और छह-आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थीं. सफदरजंग में दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज की गई.

आपको बता दें कि बारिश के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, घने कोहरे के कारण 500 उड़ानें प्रभावित रहीं, जिनमें से 22 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में मौसम का हाल

वहीं आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि 15-16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव है. हिमाचल प्रदेश में 16-19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि तमिलनाडु के थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के अनुसार, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में 17 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.

कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

इसके अलावा आपको बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 500 उड़ानें विलंबित रहीं, जबकि दो दर्जन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. IMD ने कोहरे और ठंड को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

calender
16 January 2025, 07:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो