पूरे उत्तर भारत में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड, ठिठुरन से लोगों का हाल बेहाल
Weather Forecast: दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है. दिल्ली-यूपी से लेकर पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से दिल्ली में कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.
Weather Update Today: उत्तर भारत इन दिनों घने कोहरे और तीव्र ठंड की चपेट में है. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण ठंड अत्यधिक प्रचंड हो गई है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर भारी बारिश और पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार-झारखंड तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बढ़ेगी ठंड
आपको बता दें कि इस महीने का दूसरा पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में अफगानिस्तान में सक्रिय है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है. जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हुई बर्फबारी का सिलसिला अभी थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं. वहीं 10 जनवरी तक तीसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जो मकर संक्रांति के बाद भी ठंड का प्रभाव बनाए रखेगा.
कोहरा, बारिश और ठंड का बढ़ेगा प्रभाव
वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 7 से 10 जनवरी के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. पंजाब के पास पाकिस्तान में एक निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो रहा है, जबकि दूसरा छत्तीसगढ़, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बना हुआ है. इनकी वजह से पूरे उत्तर भारत में नमीयुक्त हवाएं फैलेंगी, जिससे बारिश, कोहरा और ठंड और भी प्रबल हो सकती है.
श्रीनगर में दशकों का न्यूनतम तापमान
बताते चले कि श्रीनगर में पिछले तीन दशकों का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. 8 जनवरी से यह शीतलहर के रूप में आगे बढ़ेगा और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार-झारखंड तक फैल सकता है. इसका असर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना तक भी महसूस किया जा सकता है.
उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 6-7 जनवरी के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसी दौरान उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. साथ ही 13 और 14 जनवरी को एक बार फिर भारी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में ठंड से राहत नहीं
इसके अलावा आपको बता दें कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है. हालांकि, अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोहरे से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन 6-7 जनवरी से एक बार फिर ठंडी उत्तरी हवाओं के चलने की संभावना है.