Winter Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है. दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश और घने कोहरे के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में बारिश और कोहरे का असर
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक करीब साढ़े सात घंटे तक घना कोहरा छाया रहा. आइजीआई एयरपोर्ट पर न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. शनिवार शाम को हल्की बारिश के बाद ठंड में और इजाफा हो गया. दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यूपी में ट्रेनों की देरी
वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई, जिससे यात्री परेशान रहे. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते रविवार को हल्की बूंदाबांदी और कोहरे की संभावना है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला में हल्की बर्फबारी हुई है. शिमला, धर्मशाला और मंडी में अधिकतम तापमान में 5 से 11 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, उत्तराखंड में भी पहाड़ों पर हिमपात हो रहा है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी दी है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप
बताते चले कि पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है. शनिवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई. गुरदासपुर का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान घने कोहरे और बारिश की संभावना जताई है.
बिहार में कोहरे का असर
वहीं बिहार के कई जिलों में भी कोहरे का असर बना हुआ है. पटना का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डेहरी रोहतास का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और घने कोहरे की संभावना है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले कुछ दिनों तक ठंड बढ़ सकती है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार में घने कोहरे और हल्की बारिश का अनुमान है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें और ट्रैफिक में सतर्कता बरतें. First Updated : Sunday, 12 January 2025