Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी यूपी में ठंड, मौसम विभाग ने किया इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी
Weather Update Today: दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश तक मौसम में काफी बदलाव नजर आ रहा है. हर रोज कड़ाके की ठंड लोगों को सता रही हैं तो वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे और भी ज्यादा ठंड आने वाले दिनों में बढ़ सकती है.
हाइलाइट
- इन जिलों में होगी आज बारिश .
- छायेगा घना कोहरा .
Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है ऐसे में लोगों को ठंड से काफी परेशानियां हो रही हैं. हर रोज कड़ाके की ठंड लोगों को सता रही हैं तो वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की उम्मीद है.
अरुणाचल प्रदेश ,मेघालय, केरल, तमिलनाडु और असम के कई जिलों में बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां भी ठंड ने दस्तक दे दी है आने वाले दिनों में पारा गिर सकता है जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
छायेगा घना कोहरा
बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार,आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की उम्मीद है, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, बिहार इन इलाकों में आज घना कोहरा छाया हुआ है. यहां का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. इसके अलावा आज सुबह, पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर राज्य कोहरे के चादर में लिपटे हुए हैं.
इन जिलों में होगी आज बारिश
मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश, मनाली, धर्मशाला और अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है, लेकिन देहरादून में हल्का कोहरा आने वाले दिनों में छाया रहेगा. इसी के साथ जम्मू कश्मीर में बुधवार सुबह तापमान 2.6 डिग्री तक दर्ज किया गया था. वहीं श्रीनगर की बात करें तो वहां पर 8 डिग्री के करीब तापमान देखा जा रहा है.