Weather Update Today: देश के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण सुबह और शाम लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार (22 अक्टूबर) को राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बूंदाबांदी की भी संभावना है. आईएमडी ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. केरल में अगले चार दिनों तक आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में होगा सुधार
दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर विभाग का कहना है कि रविवार (22 अक्टूबर) को यहां आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा कई इलाकों में हल्की बारिश भी होगी. विभाग का कहना है कि बारिश के बाद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है. वहीं राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम यानी 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. AQI की बात करें तो यह खराब श्रेणी में था.
कहाँ कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि रात में मौसम ठंडा हो जाता है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. कड़ाके की ठंड के कारण पहाड़ों में लोग कम ही बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में यहां बारिश के आसार हैं, जिसके बाद यहां और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने केरल में अगले चार दिनों तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. पूर्वोत्तर की बात करें तो आज मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और नागालैंड में हल्की बारिश की उम्मीद है. असम में 25 अक्टूबर से हल्की बारिश होगी. First Updated : Sunday, 22 October 2023