UP के 56 जिलों में बारिश की चेतावनी, बिहार में बनी बाढ़ की स्थति, अलर्ट जारी

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 28 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को केवल उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

calender

Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 28 सितंबर को  कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. 

गंगा के मैदान वाले राज्यों जैसे उत्तराखंड में इस बार 107%, उत्तर प्रदेश में 94%, बिहार में 72% और प. बंगाल में 97% बारिश हुई है. जबकि राजस्थान में 157%, गुजरात में 141%, महाराष्ट्र में 122% बारिश हुई है. सूरत में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है.

मध्य प्रदेश के 23 जिलों में बारिश

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 23 जिलों में बारिश हुई. खजुराहो-टीकमगढ़ जिलों में 1 इंच पानी गिरा. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अगले 2 दिन तेज बारिश होने की संभावना है. उज्जैन में महाकाल लोक की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है.शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में भारी बारिश हुई. अयोध्या में 24 घंटे रुक-रुक कर बारिश होने के कारण राम की पैड़ी पर सरयू का जलस्तर बढ़ा गया. सड़कों पर 3 फीट पानी भर गया. सुल्तानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक पानी से भर गया.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश

उत्तर प्रदेश राज्य में अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर और गाजीपुर में शुक्रवार को 8वीं तक के स्कूल बंद रहे थे. अयोध्या में शनिवार को भी 12वीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी है. आज भी 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. उधर, नेपाल में हो रही भारी बारिश का असर बिहार की नदियों में नजर आया है। यहां कोसी नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है. संभावना है कि कोसी 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. शनिवार दोपहर तक 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो सकता है.

29 सितंबर को 5 राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने 29 सितंबर को 5 राज्यों असम, मेघालय, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद से लोगों को अलर्ट रहने के भी निर्दश दे दिए गए हैं. 
  First Updated : Saturday, 28 September 2024