Weather Update: मौसम ने बदला अपना मिजाज, महसूस होने लगी सर्दी, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम?

Weather Update: रविवार को देहरादून में सुबह से ही आंशिक बादलों के बीच धूप के दर्शन हुए. शाम को हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई. वहीं, पहाड़ों में कुछ जगहों पर घने बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे कंपकंपी बढ़ गई.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ घने बादल मंडरा रहे हैं. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही पहाड़ों में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. देहरादून और आसपास के इलाकों में सुबह और शाम ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी सोमवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, निचले इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. 

हवा के कारण बढ़ी ठिठुरन

रविवार को देहरादून में सुबह से ही आंशिक बादलों के बीच धूप के दर्शन हुए. शाम को हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई. उधर, पहाड़ों में कुछ स्थानों पर घने बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे कंपकंपी बढ़ गई. चारधाम और आसपास के इलाकों में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे बना हुआ है और अधिकतम पारा भी गिर रहा है.

हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक से लेकर पूरी तरह से बादल छाए रह सकते हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. निचले इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के बीच हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

calender
23 October 2023, 07:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो